द कंज्यूरिंग 4 : आ गयी सबसे डरावनी मूवी
The Conjuring 4 : हॉरर फिल्मों की दुनिया में फ्रेंचाइज़ का नाम हमेशा से दर्शकों के बीच रोमांच और डर का पर्याय रहा है। जेम्स वान की इस सीरीज़ ने सब का दिल जित लिया है अब इंतजार है “The Conjuring 4” मूवी का।
क्यों है इतनी डरावनी The Conjuring 4
Story ऑफ़ कंजूरिंग 4: पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी फिल्म में एड और लॉरेन वॉरेन (Ed & Lorraine Warren) के डरावने केस को दिखाया जाएगा। माना जा रहा है कि यह फ्रेंचाइज़ का आखिरी चैप्टर भी हो सकता है।
डर का लेवल: इसमें कोई doubt नहीं की ये वाली मूवी भी हॉरर और सस्पेंस को और भी गहराई से पेश करेगी ।
कंज्यूरिंग सीरीज़ की खासियत हमेशा यह रही है कि यह असली पैरानॉर्मल केसों पर आधारित होती है।
स्टार कास्ट और डायरेक्शन
पैट्रिक विल्सन और वीरा फार्मिगा एक बार फिर से एड और लॉरेन वॉरेन के किरदार निभाते दिखेंगे।
डायरेक्टर – माइकल चैव्स (Michael Chaves)
रिलीज़ डेट
फिलहाल “The Conjuring 4” की आधिकारिक रिलीज़ डेट अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया के मुताबिक यह फिल्म 2025 के अंत तक या नए साल की शुरू में सिनेमाघरों में आ सकती है।
क्या expectation है कंजूरिंग 4 से
पिछले मूवी को देखा जाए तो कंजूरिंग 04, हॉरर लवर्स के लिए साल का सबसे बड़ा तोहफ़ा साबित हो सकती है।